क्या ये ब्लॉग आपके लिए उपयोगी है.

Wednesday 2 April 2014

सामान्य ज्ञान १७

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद
की आत्मकथा का क्या नाम है?
→ गोल
2. अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष
हुई?
→ 1961 में
3.'डबल फ़ॉल्ट'शब्द किस खेल से संबंधित है?
→ टेनिस
4. जसपाल राणा का संबंध किस खेल से है?
→ निशानेबाज़ी
5. भारत ने ओलम्पिक खेलों में सर्वप्रथम
भाग किस वर्ष लिया? → 1928 में.
एमस्टरडम ओलम्पिक खेलोँ मेँ
6. प्रथम एशियाई
खेलों का आयोजन नई
दिल्ली स्थित किस स्टेडियम में हुआ था।
→ नेशनल स्टेडियम
7. निम्नलिखित में से किस खेल की टीम में
महिला तथा पुरुष दोनों खिलाड़ी होते हैं?
→ कार्फ़बॉल
8. भारत विश्व कप क्रिकेट
का चैम्पियन पहली बार कब बना? → 1983
ई.
9. कौन-सा क्रिकेट
खिलाड़ी'रावलपिण्डी एक्सप्रेस'के नाम से
जाना जाता है?
→ शोएब अख़्तर
10. स्केटिंग खेले जाने वाले स्थान
को क्या कहा जाता है?
→ रिंक
11. भारत का प्राचीनतम फ़ुटबॉल टूर्नामेंट
कौन-सा है?
→ डूरण्ड कप
12.'ग्रीन पार्क स्टेडियम'कहाँ अवस्थित है?
→ कानपुर
13. अर्जुन पुरस्कार किसलिए प्रदान
किया जाता है।
→ खेलों में गौरव बढ़ाने के महत्त्वपूर्ण
योगदान के लिए"









देश के प्रमुख ताप विद्युत गृह
नेवली ताप विद्युत गृह --------- तमिलनाडु
पतरातू ताप विद्युत गृह --------- हज़ारीबाग़, झारखण्ड
कोरबा ताप विद्युत गृह ---------- छत्तीसगढ़
हरदुआगंज ताप विद्युत गृह ---------- उत्तर प्रदेश
ओबरा ताप विद्युत गृह ------------ मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश
तलचर ताप विद्युत गृह ------------- उड़ीसा
फरक्का सुपर ताप विद्युत गृह ----------पश्चिम बंगाल
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह ------------ मध्य प्रदेश
रामागुण्डम सुपर ताप विद्युत गृह---------- आन्ध्र प्रदेश
विन्ध्याचल सुपर ताप विद्युत गृह---------- मध्य प्रदेश
रिहन्द ताप विद्युत गृह ----------- उत्तर प्रदेश
सिंगरौली ताप विद्युत गृह ----------- उत्तर प्रदेश








1. सोर्टर्स रोग का रोगजनक जीवाणु क्या है?
उत्तर- एन्थ्रेक्स

2. डॉक्टरी तापमापी से कितने डिग्री सेल्सियस ताप
मापा जा सकता है?
उत्तर- 35 से 42 डिग्री

3. पालक में पाया जाने वाला अम्ल है?
उत्तर- ऑक्सेलिक अम्ल

4. बिच्छू के डंक में कौनसा अम्ल होता है?
उत्तर- फॉर्मिक अम्ल

5. प्रतिअम्ल के रूप में प्रयुक्त मिल्क ऑफ
मेग्नीशिया या मैग्निशियम का रासायनिक नाम क्या है?
उत्तर- मैग्निशियम हाईड्रॉक्साइड

6. लोहे पर लगने वाले जंग का रासायनिक नाम क्या है?
उत्तर- आयरन ऑक्साइड

7. जंग लगने से बचाने के लिए लोहे पर जस्ते की परत चढ़ाने
की क्रिया को क्या कहते है?
उत्तर- गेल्वेनाइजेशन

8. जुगाली करने वाले जंतुओं को क्या कहते हैं?
उत्तर- रूमिनैन्ट या रोमन्थी

9. वसा का पूर्णरूपेण पाचन किस अंग में होता है?
उत्तर- छोटी या क्षुद्र आंत मे

10. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम क्या है?
उत्तर- यकृत











1. भारत का मुख्य खाद्य फसल है
►- चावल
2. ज्वार, बाजरा, मक्का, रागी, जौ तथा छोटे मंडवे कहलाते हैं-
►-मोटे अनाज ।
3. भारत में मोटे अनाज का उत्पादन होता है-
►-महाराष्ट्र में ।
4. भारत में हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव पड़ा-
►-गेहूं के उत्पादन पर ।
5. भारत में हरित क्रांति की शुरूआत हुई थी-
►-1967-68 ई. में ।
6. भारत में हरित क्रांति के जनक थे-
►-डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन ।
7. गन्ने और चीनी के उत्पादन में भारत का विश्व में स्थान है-
►-प्रथम ।
8. चाय के उपभोग और उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान है-
►-भारत का ।
9. विश्व में सर्वाधिक चाय का निर्यात करने वाला देश-
►-श्रीलंका ।
10. नारियल के उत्पादन , उपभोग एवं निर्यात में भारत
का विश्व में स्थान है-
►- प्रथम ।
11. 'तिलहन प्रौद्योगिकी मिशन' की स्थापना हुई थी-
►-1986 ई. में ।
12. दूध उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान है-
►-भारत का ।
13. कृषि को उद्योग का दर्जा देने वाला पहला राज्य है-
►-महाराष्ट्र, 1977 ई. में ।
14. संसार में सर्वाधिक पटसन उत्पादन करने वाला देश है-
►- भारत ।
15. भारत में सबसे ज्यादा तिलहन का उत्पादन होता है-
►- मूंगफली से ।
16. बृहत् फसल बीमा योजना शुरू की गई थी-
►- अप्रैल, 1985 में ।
17. विश्व में सर्वाधिक दाल उत्पादन करने वाला देश है-
►- भारत ।
18. विश्व में सब्जियों का सबसे बड़ा उत्पादक राष्ट्र है-
►- चीन ।
19. भारत में सर्वाधिक जोतों का प्रकार है-
►-सीमांत जोत ।
20. 'राष्ट्रीय कृषक आयोग' का गठन किया गया है-
►- फरवरी,2004 ई.
21. भारत में सबसे पहले चकबंदी लागू की गई-
►-बड़ौदा (1920 ई.) में ।
22. 'राष्ट्रीय कृषि बीमा' लागू की गई-
►-1999-2000 ई. में ।
23. भारत में सर्वाधिक दूध उत्पादन करने वाला राज्य है-
►- उत्तर प्रदेश ।
24. विश्व में तंबाकू का सबसे बड़ा उत्पादक एवं
उपभोक्ता राष्ट्र है-
►-चीन ।
25. कृषि और ग्रामीण विकास का राष्ट्रीय बैंक ग्रामीण साख
की शीर्ष संस्था है-
►- NABARD (नाबार्ड)
26. भारत में सार्वजनिक स्थानों पर ध्रूमपान करने तथा तंबाकू
उत्पादन के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया गया-
►- 1 मई 2004 को ।
27. दीर्घकालीन साख उपलब्ध कराती हैं-
►- भूमि विकास बैंक ।
28. कृषि उपजों के विपणन हेतु सहकारी क्षेत्र में राष्ट्रीय
स्तर पर स्थापना की गई-
►- राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ(NAFED)-1958
29. 'सहकारी साख संगठन' का प्रारंभ हुआ-
►- 1904 ई. में ।
30. नाबार्ड (NABARD) की स्थापना हुई थी-
►-12 जुलाई, 1982 को ।
31. हरित क्रांति नाम किसने दिया?
- अमेरिका के विलियम गैड
32. 1951 में हुए भूदान आन्दोलन के प्रवर्तक कौन थे?
- विनोबा भावे
33. भारत में दालों का सबसे मेहत्वपूर्ण उत्पादक राज्य है?
-मध्य प्रदेश



No comments:

Post a Comment